As Finance Minister Nirmala Sitharaman prepares to deliver her third Budget on February 1, former Reserve Bank of India (RBI) Governor Raghuram Rajan has said the government should take advantage of the rally in the Indian equity markets right now and sell stakes in PSUs while prioritising spending to get the economy back on track
RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को रास्ते पर लाने कर्ज का बोझ कम करने के लिए सरकार को अहम सलाह दी है। रघुराम राजन ने कहा कि भारतीय इक्विटी बाजारों के उच्चतम स्तर पर होने का लाभ उठाते हुए PSU में हिस्सेदारी को बेचना चाहिए. साथ ही खर्च की प्राथमिकता इस तरह तय करनी चाहिए कि अर्थव्यवस्था फिर पटरी पर लौटे।
#Budget2021 #RaghuramRajan #PMModi #OneindiaHindi