India vs Australia : Prithvi Shaw bizzare throw at stumps stuns Rohit Sharma| वनइंडिया हिंदी

Views 79

During Sundar's over, Wade sneaked in with a quick single when Rohit Sharma got hit in the middle. Wade ran for a quick single and looked comfortable in completing the run. Rohit, sensing there was no urgency for a rapid throw, didn't move out of the way as substitute fielder Prithvi Shaw's throw hit him on the chest. Thankfully, there wasn't any such injury concern as Hitman seemed unfazed by the throw. He didn't react and remained calm as the on-air commentators had a good laugh at the whole turn of events.

पृथ्वी शॉ के लिए अब तक कुछ भी ठीक नहीं रहा है. न बल्लेबाजी उनसे ठीक हुई है और न ही फील्डिंग. इसी वजह से उन्हें पहले टेस्ट मैच के बाद बाहर बिठा दिया गया था. हालाँकि, चौथे टेस्ट मैच में जब वो फील्डिंग के लिए आए. तब भी उनके साथ मुश्किलें खड़ी हो गयी. इसके बाद ट्विटर पर फिर पृथ्वी शॉ ट्रोल होने लगे. दरअसल, काम ही उन्होंने कुछ ऐसा किया था. हुआ ये कि एक थ्रो सीधा उन्होंने रोहित शर्मा को दे मारा. गेंद को फील्ड करते जब गेंदबाजी एंड पर पृथ्वी शॉ गेंद फेंके. तो सीधे उन्होंने रोहित शर्मा को दे मारा. इसके बाद सभी की हंसी जरुर छुट गयी. पर ट्विटर पर जमकर मजाक उड़ा. आपको बता दें, नवदीप सैनी के चोटिल होने के बाद पृथ्वी शॉ को फील्डिंग के लिए भेजा गया. फील्डिंग करते वक्त पृथ्वी शॉ ने बॉलिंग एंड की तरफ थ्रो मारा. बॉलिंग एंड के पास रोहित शर्मा फील्डिंग कर रहे थे.

#RohitSharma #INDvsAUS #PrithviShaw

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS