हमीरपुर में भी बर्ड फ्लू की दस्तक, दहशत का माहौल
#Hamirpue me bhi #Bird flue ne di dastak #Dehsat ka mahool
देश और प्रदेश मे बर्ड फ्लू से हो रही पक्षियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है ,इसी कड़ी में अब बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले का नाम भी शामिल हो गया जहां एकाएक कई कौओ और बतखों की मौत से लोग सकते में आ गए,लोगो को आशंका है की इन पक्षियों की मौत का कारण बार्ड फ्लू है फिलहाल पशु विभाग के डॉक्टरों ने मरे हुए पक्षियों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मामला सुमेरपुर थाना कस्बे के रेलवे स्टेशन का है ,जहां आज बाहर सुबह पेड़ों के नीचे बगुलों के साथ कौवोंं के मृत शरीर पड़े दिखाई दिए, इन पक्षियों के शव मिलने की सूचना पर कस्बे में सनसनी फैल गयी मौके में पहुची पशु पालन विभाग की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करके सैंपल एकत्र करके जांच के लिए भेज दिए है।