कोविड के बीच बर्ड फ्लू का खतरा
झालावाड़ में 50 कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि
2017 में बर्ड फ्लू मुक्त घोषित हो चुका है देश
एक तरफ कोविड का खतरा तो दूसरी तरफ बर्ड फ्लू। 2017 में देश भले ही बर्ड फ्लू मुक्त घोषित किया जा चुका हो लेकिन तीन साल बाद देश में बर्ड फ्लू ने अपनी दस्तक दे ही है और इस बार दस्तक दी है प्रदेश के झालावाड़ जिले से। जहां 50 कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। आमतौर पर मुर्गियों में इसका प्रकोप अधिक देखा गया है।
इंसानों में फैल सकती है बीमारी
आपको बता दें कि एवियन इंफ्लूएंजा एक तरह से बर्ड फ्लू होता है। यह वायरस से होने वाली बीमारी है जो एक पक्षी से दूसरे पक्षी में फैलती है। पक्षियों से यह बीमारी इंसानों को हो सकती है। एवियन इंफ्लूएंजा एक खतरनाक बीमारी है जो खाद्य उत्पादन करने वाले पक्षियों सहित पालतू पक्षियों और जंगली पक्षियों की कई प्रजातियों को प्रभावित करती है। जब यह मानव को प्रभावित करता है तो इसे इंफ्लूएंजा कहा जाता है।