सिविल इंजीनियर के लूटेरों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़

Patrika 2021-01-13

Views 8

सिविल इंजीनियर के लूटेरों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़
#police aur #lootero ke bich #Muthbhed #Fyring
पुलिस की गिरफ्त मे इलाज के लिए अस्पताल ले जाए जा रहे इन घायल बदमाशो के नाम दीपांशु और प्रदीप ठाकुर है। इनके तीसरे साथी अंकित को पुलिस ने थाना बिसरख क्षेत्र से कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों शातिर किस्म के अपराधी है। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि थाना फेज 3 कि टीम पुलिस पर्थला चौक के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी आई, जिसको 25 दिसम्बर को बहलोलपुर से सिविल इंजीनियर लूटा गया था। पुलिस ने जब स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों को रोकने कि कोशिश की गई, तो बदमाश पूस्ता की तरफ भागे जब पुलिस ने उनका पीछा किया, तो उन्होंने पुलिस फायरिंग कर दी। पुलिस कि जवाबी फायरिंग की स्कूटी पर सवार तीन लोग में से दो दीपांशु और प्रदीप ठाकुर गोली लगने से घायल हो गए । जबकि अंकित अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसे पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS