पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

Patrika 2020-12-07

Views 24

शामली पुलिस व एसओजी सहारनपुर की खन्द्रावाली के जंगल मे बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। करीब डेढ़ घन्टे तक चली मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरो को पुलिस ने गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया। कब्जे से लूटी हुई नकदी, अवैध असलाह, कारतूस, लूटी हुई गाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार एवं घटनाओं में बाइक बरामद की गई है।
शामली में गत दिवस सर्राफा व्यापारी से कुछ बदमाशों द्वारा जेवरात से भरा थैला लूटने का प्रयास किया गया। इस घटना के पश्चात बदमाशों द्वारा मेरठ-करनाल हाईवे पर सिम्भालका गांव के निकट पेट्रोल पम्प के सेल्समेंन से असलाहों के बल पर नकदी लूट की घटना कारित की। दोनो घटना की सूचना पर एसपी शामली द्वारा मौके पर पहुचकर बदमाशों के सम्बन्ध में पूछताछ की गई थी। घटना के खुलासे के लिए एसपी ने तीन टीमों का गठन किया था। इसके तहत आज कांधला पुलिस और एसओजी टीम ने चैकिंग के दौरान डिजायर कार कों छोडकर भागे तीन बदमाशों से खंद्रावली के जंगल में मुठभेड हो गई। पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिनके कब्जे से पैट्रोल पम्प से की गई लूट की नकदी, अवैध असलाह, कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं लूट की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुर्ह है। मौके से तीनों घायल बदमाशों को उपचार हेतु सीएचसी कांधला ले जाया गया है। घायल अभियुक्तों द्वारा कल देर शाम की गई सर्राफा एवं पेट्रोल पम्प की गई लूट की घटना कबूल की है। पकड़े गए तीनों बदमाश सहारनपुर जनपद के नकुड के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो पूर्व में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS