In the United Nations Security Council, the UNSC, India has attacked Pakistan and China on the issue of terrorism. India strongly condemned Pakistan for instigating terrorists in an open debate against terrorism at the UNSC, while condemning its efforts to create obstacles in global action against terrorists without naming China. India has clearly stated that in this way the powers given by UNSC are being misused.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानी UNSC में भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान और चीन को लताड़ लगाई है. भारत ने UNSC में आतंकवाद के खिलाफ एक खुली बहस में पाकिस्तान को आतंकवादियों को शह देने पर जमकर आड़े हाथों लिया तो वहीं, चीन का बिना नाम लिए आतंकवादियों के खिलाफ वैश्विक कार्रवाई में बाधाएं खड़ी किए जाने की उसकी कोशिशों की भी निंदा की. भारत ने साफ कहा है कि इस तरह से UNSC की ओर से दी गई शक्तियों का दुरुपयोग किया जा रहा है
#SJaishankar #UNSC #China #Pakistan