India and China always had differences over the boundary but border areas still remained fundamentally peaceful, said external affairs minister S Jaishankar on Thursday, adding that the violent exchanges in 2020 showed a willingness to disrupt the peace.Watch video,
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के साथ सीमा गतिरोध पर कहा है कि पूर्वी लद्दाख में पिछले वर्ष हुई घटनाओं ने दोनों देशों के संबंधों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है और संबंधों को आगे तभी बढ़ाया जा सकता है जब वे आपसी सम्मान, संवेदनशीलता, साझा हित जैसी परिपक्वता पर आधारित हों.जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन के संबंध दोराहे पर हैं और इस समय चुने गए विकल्पों का न केवल दोनों देशों बल्कि पूरी दुनिया पर प्रभाव पड़ेगा. देखिए वीडियो
#IndiaChinaTension #SJaishankar #Ladakh