जिले के 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर नामित अधिकारियों की निगरानी एवं पर्यवेक्षण में हुआ ड्राई रन

Bulletin 2021-01-11

Views 3

लखीमपुर खीरी। सोमवार को जिले के चिन्हित सभी 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्राई रन भारी तैयारियों के बीच हुआ। पूरे ड्राईरन में जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 765 लाभार्थियों के सापेक्ष शत-प्रतिशत लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। आज होने वाले ड्राई रन का पूरा टास्क डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व सीएमओ मनोज अग्रवाल के सतत पर्यवेक्षण एवं निगरानी में हुआ।बताते चलें कि सभी 17 केंद्रों पर ड्राई रन के लिए तीन-तीन वैक्सीनेटर टीमें लगाई गई। सभी केंद्र की पर्यवेक्षण व निगरानी हेतु अधिकारियों की तैनाती की गई। प्रत्येक टीम के साथ एक सुरक्षाकर्मी की भी तैनाती की गई।सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुआ, निघासन एवं रमियाबेहड़ पहुंचकर होने वाले ड्राई रन के संबंध में मौजूद चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों ने सीएससी में ड्राई रन की व्यवस्थाओं की पड़ताल की और प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्य करने पर संतोष व्यक्त किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS