Ahead of India's mega Covid-19 vaccination drive, the Indian government on Monday signed a purchase order with Serum Institute of India for its locally made Oxford Covid-19 vaccine 'Covishield', news agency ANI reported. The vaccine dispatches are likely to start later this evening, said Reuters citing sources.Watch video
देश में कोरोना के बचाव के लिए स्वीकृत ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की कीमत 200 रुपये प्रति वायल होगी. सीरम इंस्टीट्यूट को वैक्सीन खरीदी का ऑर्डर आज मिलने की संभावना है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि कोविशील्ड की कुछ मिलियन डोज हर सप्ताह सप्लाई की जाएंगी. शुरुआती तौर पर 11 मिलियन यानी एक करोड़ 10 लाख डोज की सप्लाई की जा सकती है. देखिए वीडियो
#CoronaVaccination #SII #Covishield