An expert committee of the Central Drugs Authority of India on July 29 recommended that the Christian Medical College in Vellore be allowed to conduct clinical trials of a mix of two COVID-19 vaccines, Covaccine and Covishield. Official sources have given this information.
भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने 29 जुलाई को इस बात की सिफारिश की है कि वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 के दो टीकों कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिक्स के क्लिनिकल परीक्षण की इजाजत दी जाए। आधिकारिक सूत्रों ने ये जानकारी दी है।
#Covishield #Covaxin #MixDose