देश के सात राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो गई है. केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो गई है, वहीं दिल्ली और महाराष्ट्र के नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है. ऐसे में हमें परिंदो से दूरी बनाने की जरूरत है.
#BirdFlu #avianinfluenza #Birdfluindelhi#Birdflu