उज्जैन: एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने आज दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम पर पत्रकार वार्ता में बताया की एक क्विंटल 46 किलो गांजा पुलिस द्वारा पकड़ा गया हैं। जिसका खुलासा करते हुए बताया कि 2 फोर व्हीलर तथा एक मोटरसाइकिल भी तस्करों से बरामद की गई है। मामले में 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा इनकी निशानदेही पर पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की बात भी एसपी द्वारा कही गई है।