महिला नसबंदी के नाम पर धन की लूट

Patrika 2021-01-10

Views 58

महिला नसबंदी के नाम पर धन की लूट
#Mahila nasbandi ke naam par #Paisekiloot #aspatal
यूपी के जनपद सोनभद्र में सरकारी योजनाओं में किस तरह लूट मची है इसका जीता जागता मामला सामने आया है चोपन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें गरीब आदिवासी महिलाएं दूर दूर से आई हुई थी महिलाओं से नसबंदी के नाम पर ₹500 से लेकर ₹1500 तक की वसूली की गई, नसबंदी कराने आई महिला के परिजनों और आशाओं ने डॉक्टर पर पैसा लेने का आरोप लगाया है उनका कहना है कि यहां चपरासी विनीत सिंह द्वारा पैसे लिया गया है जब दोनों पक्ष (विनीत सिंह और आशा) आमने-सामने हुई तो विनीत सिंह क्षेप गए और गोलमाल बात करने लगे, मीडिया से बात करने के दौरान चपरासी ने एक मरीज के परिजन को न सिर्फ ₹500 वापस किए बल्कि डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगा दिया, डॉक्टर के सामने ही चपरासी ने कहा कि यह पैसा उसने डॉक्टर के कहने पर लिया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS