Bird flu has now increased in India battling Corona, there are reports of birds dying from Himachal Pradesh to Kerala and Gujarat to Maharashtra. Himachal Pradesh, Haryana, Madhya Pradesh, Gujarat, Rajasthan, Kerala and Uttar Pradesh are the seven states where bird flu has been confirmed. At the same time, samples of birds have been sent to labs in many other states including the national capital Delhi, Chhattisgarh and Maharashtra.
कोरोना से जूझते भारत में अब बर्ड फ्लू चिंता बढ़ा दी है, हिमाचल से केरल और गुजरात से महाराष्ट्र तक कई राज्यों से पक्षियों के मरने की खबरें आ रही हैं. हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, केरल और उत्तर प्रदेश ये वो सात राज्य हैं, जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में पक्षियों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
#BirdFlu #BirdFluIndia #AvianFlu