The threat of bird flu has started looming over China, which is being hit by Corona. The XE variant of Corona has already increased the problems of China, so there is a lockdown in many cities. So now the knock of bird flu increased the concern. Actually, H3N8 strain of bird flu has been confirmed in a person in Henan province of China on Tuesday. This is the first time that this strain has been confirmed in a human.
कोरोना की मार झेल रहे चीन पर बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. कोरोना की एक्सई वेरिएंट ने चीन की मुश्किलें पहले ही बढ़ा रखी हैं, ऐसे में कई शहरों में लॉकडाउन है. तो अब बर्ड फ्लू के दस्तक ने चिंता बढ़ा दी. दरअसल, चीन के हेनान प्रांत में मंगलवार को एक शख्स में बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी इंसान में इस स्ट्रेन की पुष्टि हुई है.
#China #CoronaUpdate #BirdFlu