People who were treated for coronavirus at a Florida hospital last summer also caught a mysterious fungal disease, a recently released study by the US government revealed. Named Candida auris, the fungus causes damage to the bloodstream, wound and ear infections. It also found in and respiratory samples, however, there is no evidence to testify if it actually attacks the bladder or lungs.
यूं तो कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है, लेकिन सुपरपावर अमेरिका इससे बुरी तरह त्रस्त है. एक तरफ अमेरिका में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है तो दूसरी तरफ एक दिन में 4000 लोगों की मौत हो गई. जो अब तक सबसे ज्यादा है. इस बीच अमेरिका के लिए एक और परेशानी खड़ी हो गई है. ब्रिटेन के बाद अब यहां भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट मिले हैं. खास बात ये है कि वायरस का ये नया रूप 50 फीसदी तेजी से फैल रहा है.
#COVID-19NewStrain #America #CoronavirusNewStrain #OneindiaHindi