The new strain of Corona found in Britain is spreading rapidly. About a dozen countries including India have suspended air services with Britain. But till now the new corona virus has spread in at least five countries. However, many countries have expressed apprehension that a new strain of corona virus may be present here.
ब्रिटेन में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है. भारत सहित करीब एक दर्जन देशों ने ब्रिटेन के साथ हवाई सेवाएं स्थगित कर दी हैं. लेकिन अब तक नया कोरोना वायरस कम से कम पांच देशों में फैल चुका है. हालांकि, कई देशों ने आशंका जाहिर की है कि उनके यहां पहले से कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मौजूद हो सकता है.
#Coronavirus #Britain #oneindiahindi