राजकोट। गुजरात में राजकोट स्थित एक निजी बैंक की ब्रांच में एक व्यक्ति के खाते से 1.62 लाख रुपए काट लिए गए। इससे वह व्यक्ति खफा हो गया। अपनी रकम वापस पाने के लिए उसने अनोखा तरीका निकाला। वह तकिया-गद्दा लेकर उस बैंक की ब्रांच में ही धरने पर बैठ गया। उसे देखकर बैंककर्मियों में खलबली मच गई। फिर क्या था 24 घंटे बाद रकम उस व्यक्ति के खातें में लौटानी पड़ गई। हालांकि, खाते में रकम वापस जमा होने पर भी यह मामला नहीं निपटा है और अभी माफीनामे पर अटका है।