Rohit Sharma-Shubman Gill का कमाल, 10 साल में ऐसा करने वाले बने पहली भारतीय जोड़ी| Oneindia Sports

Views 1.3K

The third match of the 4-match Test series between Team India and Australia is being played at the Sydney ground. In this match, Team India's hitman Rohit Sharma opened for the first time in Test cricket on foreign soil. In this match, Rohit Sharma and Shubman Gill started the Indian innings, and shared a 70-run partnership for the first wicket. Although Rohit was dismissed for 26 runs, but by the time he was out, he had achieved a unique feat in test cricket with Shubman Gill.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने विदेश धरती पर पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की। इस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी का आगाज़ किया, और पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। हालांकि रोहित 26 रन बनाकर आउट हुए लेकिन जब तक वो आउट होते तब तक उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिल कर एक ऐसा कीर्तिमान हासिल किया जो 10 साल बाद किसी भी भारतीय सलामी जोड़ी ने किया हो।

#INDvsAUS #RohitSharma #ShubmanGill

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS