Parthiv Patel reveals weakness in Rishabh Pant's wicketkeeping skills| Oneindia Sports

Views 379

Wicket-keeping remains a work in progress for Rishabh Pant. The Day 1 of the third Test between India and Australia proved once again why the Delhi lad can't be trusted behind the stumps when it comes to keeping on turning or difficult wickets. Parthiv Patel, who has kept wickets for India in both Tests and limited-overs formats, highlighted the technical deficiencies in Pant's keeping which make his job more difficult. Having endured a difficult time as a wicket-keeper in the Melbourne Test, Pant fumbled behind the stumps again at SCG. He even dropped Aussie opener Will Pucovski twice in the innings, paving way for the debutant to score his maiden half-century.

ऋषभ पंत, भले ही टी20 क्रिकेट के हार्ड हिटर हों. पर उनकी विकेटकीपिंग काफी ज्यादा खराब है. और इसकी आलोचना पूरी दुनिया ही कर रही है. काफी कैच छोड़े हैं. रिकी पोंटिंग ने तो इतना कह दिया है कि जब से पन्त ने डेब्यू किया है. सबसे ज्यादा विकेट के पीछे उन्होंने कैच छोड़े हैं. सबसे खराब विकेटकीपर का तमगा भी रिशभ पन्त को लगभग लग ही चुका है. पर बल्लेबाज ठीक हैं. रिषभ पन्त की खराब विकेटकीपिंग के बारे में पार्थिव पटेल को लेकर बड़ा बयान दिया है. पार्थिव पटेल ने रिषभ पन्त की खामियों को गिनाया है. और बताया कि उनसे कहाँ चूक हो रही है? पार्थिव पटेल ने क्रिकबज के साथ बातचीत में बताया कि ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग तकनीक में कुछ खामियां हैं, जो उनके काम को और भी ज्यादा मुश्किल बना रही हैं.

#RishabhPant #INDvsAUS #Sydney

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS