शामली के कांधला खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा निशुल्क सहायक उपकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कैराना से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी ने दिव्यांगजनों को निशुल्क उपकरण वितरित किए। इस मौके पर दर्जनों लोग मौजूद रहे। खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में गुरूवार को दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन का किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने कार्यकर्ताओं और दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश के गरीब लोगों के लिए उज्जवला योजना, शौचालय बनवाए, गरीब लोगों के आयुष्मान कार्ड योजना, तीन तलाक विधेयक के साथ हीं कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो लोग धार्मिक रूप से पीड़ित थे, और भारत में रह रहे थे। उन्हें भारत की नागरिकता देने का काम सरकार ने किया है। केंद्र सरकार के द्वारा देश के हर गांव हर शहर में अंतिम छोर तक बैठने वाले गरीब मजदूर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।