India vs Australia : Steve Smith puts Ashwin under pressure in Sydney Test match| Oneindia Sports

Views 69




Steve Smith walked out to bat after debutant opener Will Pucovski fell for 62. He returned unbeaten on 31 as the hosts were comfortable 166 for 2 at stumps of a rain-marred day. After the end of day’s play, Smith said he was looking to put senior Indian off-spinner Ravichandran Ashwin under pressure after being at the receiving end of the India off-spinner’s guile in the first two Tests.


स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज. हाल ही में टेस्ट में नम्बर वन की कुर्सी छीन गयी है. अब उसे पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया का ये बल्लेबाज चुप नहीं बैठने वाला है. भारत को चेताया है. और सिडनी टेस्ट के पहले दिन अपनी बल्लेबाजी से उसका मुजाहिरा भी दिखा दिया है. स्टीव स्मिथ सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन 31 रन बनाकर नाबाद रहे. 64 गेंदों का सामना किया. पांच चौके लगाए. आते ही बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिया. और दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला. जब स्टीव स्मिथ ने अश्विन के सिर के ऊपर से एक चौका मारा. क्रीज से आगे निकलकर स्मिथ ने इस शॉट्स से बताया कि वो दबकर खेलने वालो में से नहीं हैं. पहले दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं
#SteveSmith #INDvsAUS #Ashwin

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS