The way bird deaths are coming up in different states in the country, the risk of bird flu is constantly increasing. In view of this, the Uttar Pradesh government has also become alert. The Yogi government has issued an advisory on bird flu. In this, instructions have been given to all districts that the water reservoirs of birds drinking water should be monitored.
देश में जिस तरह से अलग-अलग राज्यों में पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं, उससे बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है. योगी सरकार ने बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसमें सभी ज़िलों को निर्देश दिए गए हैं कि पक्षियों के पानी पीने के जलाशयों पर नज़र रखी जाए.
#BirdFluAlert #UttarPradeshNews #YogiGovt