The time has come to overcome the Coronavirus infection. In India too, two vaccines have been allowed to use for emergency. Now people will start getting these vaccines in a few days. The government has made it clear that vaccines will be given to health workers and frontline workers in the first phase.
जब वैक्सीन जिलों के सेंटर्स तक पहुंचेगी तो उन्हें आगे सब सेंटर्स पर पहुंचाया जाएगा. जैसे जिला अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल, कम्युनिटी सेंटर यानी जहां पर वैक्सीन को रखने की सुविधा होगी और वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा. इसके बाद जब टीकाकरण शुरू होगा तो इसके लिये वैक्सीनेशन सेंटर बार सीएमओ कार्यालय से लिस्ट जारी होगी जो ऑनलाइन कोविन पोर्टल पर अपोलड होगी।
#CoronaVaccination #CoronaMedicine #OneindiaHindi