The world's largest vaccination campaign is going on in India against the corona virus. So far, about 53 lakh people in the country have received the Corona vaccine. Giving information, Additional Secretary of the Ministry of Health, Dr. Manohar Agnani said that till 5 pm on February 5, 52 lakh 90 thousand 474 people have been vaccinated with Corona virus. In which 3 lakh 31 thousand 029 people were vaccinated.
कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है. देश में अब तक करीब 53 लाख लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ मनोहर अगनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में 5 फरवरी शाम 6 बजे तक 52 लाख 90 हजार 474 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगायी गयी है. जिनमें 3 लाख 31 हजार 029 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया.
#Coronavirus #CoronaVaccination #oneindiahindi