चौकी राजघाट के दरोगा अजय वीर पर लगा आरोप

Bulletin 2021-01-06

Views 1

चौकी राजघाट के दरोगा अजय वीर पर लगा आरोप बीती रात कोतवाली के मो० मानूज़ई में सन्तोष पुत्र किशोरी के मकान में छज्जा निकालने को लेकर दो तीन महिने से विवाद चलता चला आ रहा जिसमें चौकी राजघाट के दरोगा अजय वीर ने दोनों का शांन्ति भंग में चालान भी किया। लेकिन दुसरे पद के अशफ़ाक .पप्पू वह अल्ताफ़ आदि ने दरोगा की मिली भगत से बीती रात फिर लिन्टर डलवाना चालू कर दिया जिसपर चमन ने जाकर दरोगा से शिकायत की। लेकिन दरोगा ने कहा अभी बन्द करवाता हूं और दरोगा अजय वीर ने दुसरी पार्टी को बुलाया और उसके बाद भी नहीं गये निर्माण बन्द कराने जब पीड़ित ने रोकना चाहा निर्माण, तो उसपर निर्माण करता ने घर में घुसकर महिलाओं से मार पीट की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS