India's stand-in skipper Ajinkya Rahane earned plaudits for leading the team by example and guiding them to a memorable win at the Melbourne Cricket Ground in the Boxing Day Test against Australia. With this win Rahane not only levelled the four-match Test series but also maintained his cent percent captaincy record in the longest format
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में जीत के साथ वापसी करने वाली टीम इंडिया सिडनी में सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी। कोहली गैर मौजूदगी में टीम की कप्तानी संभालने वाले अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन कप्तानी और लाजवाब बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया।
#AjinkyaRahane #MSDhoni #INDvsAUS3rdTest