Bird flu has been reported among wild geese in Himachal Pradesh, crows in Rajasthan and Madhya Pradesh and ducks in Kerala. In Haryana, around one lakh poultry birds have died mysteriously in the last few days.
भारत समेत पूरा विश्व अभी कोरोना वायरस की चपेट से उबरा भी नहीं है कि देश में एक और महामारी ने दस्तक दे दी है. जिससे पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. हम बात कर रहे हैं बर्ड फ्लू की. जिसे राजस्थान, मध्यप्रदेश, केरल समेत कई राज्यों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बर्ड फ्लू के कारण इन राज्यों में बड़ी तादाद में पक्षियों की मौत की खबर आ रही है. केरल में तो इसे राजकीय आपदा घोषित कर दिया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि ये मनुष्यों के लिए कितना खतरनाक है. इस बीमारी से हमें और आपको कितना डरने या सतर्क रहने की जरूरत है.
#BirdFlu #Kerala #Rajasthan #OneindiaHindi