आंदोलन के बहाने 'सिस्टम' क्यों हाईजैक? आंदोलन की आड़ में 'अर्थतंत्र' को नुकसान क्यों? विरोध के नाम पर हुड़दंग, पंजाब में करोड़ों फोन ठप्प, इन मुद्दों पर विजय सरदाना ने कहा, अगर आप प्रदर्शन क्षेत्र में गए हों तो मैं आपको बता दूं कि वहां पर पंफलेट बंट रहे हैं कि किसान आंदोलन को पूंजीवाद विरोधी आंदोलन में तब्दील करो. क्या हमारे किसान नेताओं को ये बात नहीं दिखाई दे रही है. हमारे किसान नेता या तो इन लोगों को इस बात का समर्थन दे रहे हैं या फिर आंख मूंदे बैठे हैं. किसान नेताओं ने इस पंफलेट पर एफआईआर क्यों नहीं लिखवाई? #मोबाइल_टावर_को_नुकसान_क्यों #DeshKiBahas