Australia will have plans chalked out for the returning Rohit Sharma, seasoned off-spinner Nathan Lyon said on Monday, describing the swashbuckling India opener as one of the best players in world cricket. Having missed the limited overs leg of the tour and the Tests in Adelaide and Melbourne due to an injury, Rohit has joined an upbeat Indian team for the last two matches and Lyon is aware of the threat the batsman can pose with his wide range of strokes.
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में आमने सामने होंगी। इस मैच में से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं यहां तक की उन्हें टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया जा चूका है ऐसे में ये लगभग तय माना जा रहा है की वो तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर नाथन लायन ने कहा है की ये देखना दिलचस्प होगा की रोहित शर्मा को किस खिलाड़ी के बदले टीम में जगह मिलती है।
#INDvsAUS #NathanLyon #RohitSharma