टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में है जहां वो तीसरे टेस्ट के लिए प्रैक्टिस कर रही है. टीम इंडिया को सीरीज का तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में खेलना है. नए साल के टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने फिल्डिंग सेशन में हिस्सा लिया था अब वो नेट्स प्रैक्टिस कर रही है. बताया जा रहा है कि भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा नेट्स करते हुए चोटिल हो गए हैं. चेतेश्वर पुजारा को जब चोट लगी तो वो प्रैक्टिस सेशन छोड़कर बाहर चले गए थे लेकिन हालांकि 10 मिनट के बाद ही उन्होंने वापसी की और दोबारा नेट्स सेशन में हिस्सा लिया. पुजारा को दाएं हाथ में चोट लगी थी लेकिन वो कितने फिट हैं और क्या वो तीसरे टेस्ट में खेलेंगे ये अभी नहीं बताया जा रहा है.