भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है और अब बारी टी-20 सीरीज की है. अभी तक प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल बना था कि किसको मौका मिलेगा लेकिन अब तीन खिलाड़ियों का खेलना ही मुश्किल दिख रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार टी नटारजन का खेलना टी-20 और वनडे सीरीज में सवालों के घरे में बना हुआ है. दूसरे और स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और राहुल तेवतिया ने अपना फिटनेट टेस्ट फेल किया है. अब माना जा रहा है कि ये तीनों ही खिलाड़ी आने वाली सीरीज का हिस्सा नहीं होने वाले हैं.