BCCI president Sourav Ganguly has been hospitalised in Kolkata after suddenly falling ill. The former India captain felt dizzy when he was at the gym and was taken to Woodlands hospital in Kolkata. West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee tweeted to say that Ganguly suffered a mild cardiac arrest and wished him a speedy recovery.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को शुक्रवार 1 जनवरी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांगुला को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद तुरंत ही पास के वुडलैंड्स अस्पताल उन्हें भर्ती कराया गया। शनिवार शाम को एंजियोप्लास्टी की जाएगी की जाएगी। पूर्व भारतीय ओपनर सचिन तेंदूलकर समेत तमाम क्रिकेटरों ने उनके बेहतर स्वास्थ की दुआ की है।
#SouravGanguly #SouravGangulyheartAttack #SachinTendulkar