The Australian team is keen to include David Warner in the playing eleven after India lost the Melbourne Test badly. In the absence of a left-handed opener, the batsman of the host team looks very weak. Talk about Warner not only to insist him in the team but his record in Sydney is very strong. . He has played a total of five Tests in Sydney in the last five years. Warner has scored four centuries and two half-centuries in eight innings.
भारत से मेलबर्न टेस्ट में बुरी तरह से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वार्नर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को बेताब है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज की गैरमौजूदगी में मेजबान टीम की बल्लेबाज बेहद कमजोर नजर आ रही है।वैसे बात करें वार्नर को खिलाने की तो टीम में उन्हें शामिल करने पर यूं ही जोर नहीं दिया जा रहा है बल्कि सिडनी में उनका रिकॉर्ड भी बहुत दमदार है। उन्होंने पिछले पांच सालों में सिडनी में कुल पांच टेस्ट खेले हैं। इसमें वार्नर ने आठ पारियों में चार शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।
#IndvsAus #DavidWarner #SydneyTest