Delhi health minister Satyendar Jain said on Saturday the vaccine against the coronavirus disease (Covid-19) will be provided free of cost to residents in the Capital as the day-long Covid-19 vaccination dry run began across the country. “Yes, medicines and treatment are being provided for free in Delhi, anyway,” Jain said when asked if the vaccine will be provided free of cost in the city, according to news agency ANI.
पूरे देश में कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है. कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हर राज्य की राजधानी में हो रहा है. मकसद ये है कि राज्यों के आखिरी छोर तक कोरोना वायरस वैक्सीन को पहुंचाया जाए. देशभर में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूरी राजानी में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी।
#COVIDVAccine #Delhi #SatyendarJain