शाहजहाँपुर के थाना खुटार क्षेत्र के नेशनल हाइवे मैलानी रोड तिकुनियां पर पकड़ी गई नकली पेस्टीसाइड एवं कीटनाशक फैक्ट्री के मामले में ख़ुद टाटा रैलिस कंपनी का ही एक मुख्य जांचकर्ता जीतू शर्मा ही निकला मास्टरमाइंड। जिसनें पुलिस को गुमराह कर अपना दिमाग लगाकर एक निर्दोष को जेल भेज दिया था। जहाँ थाना प्रभारी जयशंकर की कार्यकुशलता के चलते मास्टरमाइंड जीतू को गिरफ्तार कर लिया गया है।