Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has congratulated the people on the occasion of New Year. Along with this, he has saluted those who were on the frontline in fighting the Corona virus. In his tweet, Arvind Kejriwal wrote, "I salute all our Corona warriors including doctors, nurses, policemen, sweepers." He continued to serve the people even in this difficult situation.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए साल के मौके पर लोगों को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ाई में फ्रंटलाइन पर रहे लोगों को सलाम किया है। अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा है, मैं डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी सहित हमारे सभी कोरोना योद्धाओं को सलाम करता हूं। वो इस कठिन परिस्थिति में भी लोगों की सेवा करते रहे।
#HappyNewYear2021 #CMArvindKejriwal #CoronaWarriors