पड़ोसी राज्य में जलती पराली ने दिल्ली की आबोहवा को पूरी तरह से खराब कर दिया है. पराली के धुएं से दिल्ली की हवा में जहर घुलता जा रहा है जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होनी शुरु हो गई है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ऑड इवन की स्कीम फिर से शुरू करने का ऐलान कर दिया है. तो वहीं, दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बात मीडिया के सामने रख रहे हैं.