भदोही: कार्पेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण कर सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

Bulletin 2020-12-31

Views 7

,भदोही:- उ0प्र0 के भदोही जिले मे वाराणसी-भदोही मार्ग पर लगभग 250 करोड़ की लागत से निर्मित मार्ट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसम्बर 2020 दिन गुरुवार को भदोही पहुंचकर कारपेट एक्सपो मार्ट समेत 197.21 करोड़ की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने करीब आधा घंटा जनसभा को संबोधित किया, जहां विपक्षी दल उनके निशाने पर रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सम्बोधन में कहा कि कारपेट एक्सपो मार्ट के माध्यम से दुनिया भर लोग कालीन बाजार को भदोही लेकर आएंगे। कालीन बुनकरों के हुनर का अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्द्यमियों और हस्तशिल्पियों के बूते भदोही देशभर के कालीन निर्यात की 80 फीसदी हिस्सेदारी रखता है। यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। इससे भदोही का नाम पूरी दुनिया में गर्व से ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में मेहनती और हुनरमंद प्रतिभाओं की कमी नहीं है और देश दुनिया में यहां के प्रतिभाशाली कारीगरों ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS