New Zealand speedster Neil Wagner sustained a fracture on his fourth right toe ahead of Day 3 of the ongoing New Zealand vs Pakistan series. Despite the untimely injury, the cricketer steamed in and bowled 28 overs in Pakistan’s first-innings to claim figures of 2-50. He accounted for the wickets of Fawad Alam and Shaheen Afridi as the tourists were bundled out for 239 before Stumps to hand New Zealand an advantage of 192 runs. and the new zealand won this match also.
दुनिया में हमने कई दिलेर खिलाड़ियों को देखा है, जो देश के लिए अंतिम सांस तक खेलते रहे. भारत से अनिल कुंबले ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी की. ये दिलेरी सिर्फ देश के लिए खेलते हुए ही आती है. न्यूजीलैंड के एक तेज गेंदबाज हैं. नाम है नील वैगनर. इनका कहना है कि ये देश के लिए तब तक खेलेंगे, जब तक कि इन्हें कोई मैदान से स्ट्रेचर पर लेकर न जाएं. दरअसल, पैरों की दो उंगलियाँ टूटने के बाद भी नील वैगनर अपने देश के लिए खेलते रहे. वाकया न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में हुआ. बल्लेबाजी के दौरान वैगनर को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की यॉर्कर पैर पर लगी जिससे उनकी अंगुलियां टूट गई और इसके बावजूद वह अगले तीन दिन खेले.
#NeilWagner #PAKvsNZ #BayOval