India vs New Zealand, 1st Test : Matt Henry added as cover for Neil Wagner | वनइंडिया हिंदी

Views 170

Matt Henry has been called up to the New Zealand squad as cover for Neil Wagner ahead of the first Test against India starting on Friday. Wagner and his wife are awaiting the birth of their first child and the paceman could miss the series opener in Wellington. The Black Caps confirmed on Wednesday that Henry had been called up as cover for the left-armer. "Matt Henry has been called into the Black Caps Test squad as cover for Neil Wagner who is awaiting the birth of his child," they wrote on Twitter.

टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय बल्लेबाजों के लिए राहत की खबर है. नील वैगनर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. कीवी टीम ने अपने तेज गेंदबाज नील वेगनर की जगह मैट हेनरी को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दें, वैगनर के बाहर होने की वजह से न्यूजीलैंड की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर हो जाती है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी. टेस्ट सीरीज में उन्होंने कुल 17 विकेट अपने नाम किये थे. ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को वैगनर ने काफी परेशान किया था. ऐसे में वैगनर के बाहर होने की वजह से भारतीय बल्लेबाज इसका खूब फायदा उठा भी सकते हैं.

#INDvsNZ #MattHenry #NeilWagner

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS