Serving 'green jalebis' to taking out a 'baraat' (wedding procession), farmers protesting at Singhu border here are using innovative ways to communicate their grievances and demands to the central government. A group of farmers from Mohali in Punjab have been serving special green jalebis (sweet), saying it symbolised the colour of their crops and the prosperity associated with it.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 35वां दिन है। कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसानों का 'दिल्ली चलो' आंदोलन अब अपने दूसरे महीने में प्रवेश कर गया है. अब इसमें राजस्थान और यहाँ तक कि महाराष्ट्र के किसान भी शामिल हो गए हैं. सिंघू सीमा पर विरोध कर रहे किसान अपनी शिकायतों और मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कहीं हरी जलेबियां बांटी जा रही हैं तो कहीं पर किसान दूल्हे समेत पूरी की पूरी बारात ही निकाल रहे हैं.
#FarmersProtest #FarmBill2020 #Protest