The farmers who are protesting against the agricultural laws on the Indus border between Delhi and Haryana will now be subjected to a corona test. DM of Sonepat Shyam Lal Poonia has ordered this. He directed the Health Department officials to prepare a list of farmers sitting on dharna who have high fever. Such farmers will be tested free of cost, if any farmer gets corona infected then he will be given the best treatment.
दिल्ली-हरियाणा के बीच सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का अब कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. सोनीपत के डीएम श्याम लाल पूनिया ने इसके आदेश दिए हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे धरने पर बैठे ऐसे किसानों की लिस्ट तैयार करें जिन्हें तेज बुखार है. ऐसे किसानों का फ्री में कोविड टेस्ट किया जाएगा,अगर कोई किसान कोरोना संक्रमित मिलता है तो उसे बेहतरीन इलाज की सुविधा दी जाएगी।
#FarmersProtest #SinghuBorder #CoronaTest