सर्दियों में बाल बढ़ाने का तरीका |सर्दियों में बाल बढ़ाने के नुस्खे | Bal Badhane Ka Tarika |Boldsky

Boldsky 2020-12-29

Views 1

The problem of dandruff increases in the winter, causing your hair to fall as well. Some people get so much problem in winter that dandruff starts appearing clean in their clothes and hair. In this way, you can get rid of these problems by oil massage in the head. In these winters, if you want to keep your hair strong, then do a head massage at least three days a week. If you want, you can massage in a parlor or massage yourself at home.For massage, you should take some good oil and gently massage the scalp with fingers. This will increase blood circulation in the scalp and will also open closed holes in the scalp.

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है, जिससे आपके बाल भी झड़ने लगते हैं। कुछ लोगों को सर्दियों में इतनी समस्या हो जाती है कि डैंड्रफ उनके कपड़ों और बालों में साफ दिखने लगता है। ऐसे में आप सिर में ऑइल मसाज करके इन समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं । इन सर्दियों में अगर आप अपने बालों को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, तो सप्ताह में कम-से-कम तीन दिन सिर की मालिश जरूर करें। आप चाहें तो किसी पार्लर में जाकर मसाज करा सकते हैं या फिर घर में ही खुद मालिश करें। मसाज के लिए आप किसी अच्छे तेल कों लें और अंगुलियों के पोरों से स्कॉल्प की धीरे-धीरे मसाज करनी चाहिए। इससे स्कैल्प में ब्लड सरकुलेशन बढ़ेगा और स्कैल्प में बंद छिद्र भी खुल जाएंगे।

#BalBadhaneKaTarika

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS