बाल धोने के बाद लड़कियां उन्हें तौलिए से रगड़ने लगती है, ताकि वो सूख जाए। मगर, असल में बालों के लिए यह तरीका बिल्कुल गलत है। भले ही आपको यह तरीका सही लगे लेकिन इससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। यहां हम आपको यही बताएंगे कि टॉवल से बालों को रगड़कर सुखाने से क्या नुकसान हो सकते हैं। हेयर ड्रायर से बाल सुखाना भी गलत हालांकि हेयर ड्रायर से बाल सुखाने का तरीका भी सही नहीं है क्योंकि इससे बालों की नमी खो जाती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप टॉवल से धीरे-धीरे पानी सुखाएं और फिर उन्हें नेचुरली सुखने दें। साथ ही ध्यान रखें कि गीले बालों में कंघी ना करें और उन्हें बांधे भी नहीं।
After washing the hair, the girls start rubbing them with towels to dry them. But in reality, this method is absolutely wrong for hair. Even if you find this method right, but due to this the hair starts weakening and breaking. Here we will tell you what damage can be caused by drying the hair with a towel.However, the method of drying hair with a hair dryer is also not right as it loses moisture of the hair. In such a situation, it is better that you dry the water slowly with a towel and then let them dry naturally. Also, take care not to comb your hair and do not tie them.
#GileBaloKoSukhaneKaTarika