Ajinkya Rahane-led team India bounced back in the second Test of the Border-Gavaskar Trophy at Melbourne Cricket Ground as the visitor beat hosts by eights wickets on Day 4 on Tuesday. The four-match Test series is 1-1 now.
मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से यादगार डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज को कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चौथे दिन एक ऐसा तोहफा दिया, जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ होने के कारण अपने पिता को आखिरी बार भी न देख पाने वाले सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार डेब्यू करके उनका सपना पूरा किया तो कप्तान रहाणे ने भी उनके प्रति सम्मान दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
#AjinkyaRahane #IndiavsAustralia #MohammadSiraj