वाहनों पर जाति लिखने का फैशन सा चल रहा है. आमतौर पर लोग अपनी गाड़ियों पर जाट, यादव, गुर्जर, क्षत्रिय, राजपूत, पंडित, मौर्य लिखवा कर चलते हैं. अब इसे लेकर यूपी सरकार सख्त हो गई है. यूपी सरकार अब इस पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है. अब गाड़ियों पर जाति लिखकर चलने पर कार्रवाई की तैयारी है. यूपी में जाति लिखकर चलने पर गाड़ी सीज करने तक की कार्रवाई हो सकती है.
#uttarpradesh #CMyogi #casteonvehicles