Winter cold continues across North India, including Delhi Encier. The cold wave has made it difficult for people to live. During the last 24 hours, Punjab, Haryana and Delhi have recorded a minimum temperature of 1-2 तो, while Churu in Rajasthan has recorded the lowest temperature at 0.6 8 on Monday morning at 8:30 am. After this, Narnaul and Ludhiana have temperatures of 1.6 ℃ and 2.1 ℃ respectively.
दिल्ली एनसीार समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. शीत लहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में न्यूनतम तापमान में 1-2 ℃ की गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं सोमवार सुबह 8:30 बजे सबसे न्यूनतम तापमान राजस्थान के चूरू में 0.6 ℃ दर्ज किया गया है। इसके बाद नारनौल और लुधियाना में क्रमशः 1.6 ℃ और 2.1 ℃ तापमान रहा है।
#IndiaWeather #IMDAlert #DelhiColdWave