Rain and hailstorm in many areas of North India has changed the weather pattern. It was being speculated from the continuous blooming of sunshine for the last few days that soon the cold would be gone. But from February 25, due to rain and strong wind in many areas, once again the cold is felt.
उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार खिल रहे धूप से अनुमान लगाया जा रहा था कि जल्द ही ठंड की विदाई हो जाएगी. लेकिन 25 फरवरी से कई क्षेत्रों में बारिश और तेज हवा के कारण एक बार फिर ठंड महसूस किया जाने लगी है.
#WeatherUpdate #IMDAlert #RainAlert